दंतेवाड़ा / किरंदुल पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करते हुये 3 किलो का आईईडी बरामद किया है। कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोकपाल मैलावाड़ा के बीच सड़क में नक्सलियों द्वारा 3 किलो आईडी बम लगाया गया था। जिसे सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले जवानों ने ढूंढ निकाला है। बरामद बम को जवानों ने तत्काल निष्क्रिय कर दिया है।
बताया जा रहा है कि उक्त बम को नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था। सीआरपीएफ 195 बटालियन और जिला पुलिस बल के जवानो ने सर्चिंग के दौरान बम को तलाशा और उसे बाहर निकाल कर निष्क्रिय कर दिया।
बता दें कि गणतंत्र दिवस से ही नक्सली लगातार उत्पात कर रहे हैं. कहीं पर्चे फेंके जा रहे हैं तो कहीं ब्लास्ट की तैयारी दिखी है।