Advertisement Carousel

1 फरवरी को रायपुर में शिक्षाकर्मियों का विशाल “वादा निभाओ सरकार” महारैली का आयोजन, कोरिया के लगभग 5 हजार शिक्षाकर्मी रैली में होंगे शामिल

कोरिया / क्रमोन्नत वेतनमान, वेतन विसंगति दूर करना, वर्ष बन्धन समाप्ति एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित चार सूत्रीय मांगो के सम्बंध में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई बैकुण्ठपुर व जिला इकाई कोरिया के समस्त शिक्षक साथी रायपुर के ईदगाह भाटा मैदान में महारैली एवं धरना प्रदर्शन करने जा रही है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बैकुण्ठपुर के जिला अध्यक्ष विस्वास भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में किये गए वादे को पूरा कराने के लिए बैकुण्ठपुर एवं जिले के पांचो विकासखण्डों सहित पूरे प्रदेश के लगभग 1 लाख 9 हजार शिक्षाकर्मी प्रंतीय निकाय के आह्वान पर 1 फरवरी को राजधानी रायपुर में राज्यस्तरीय 1 दिवसीय ( वादा निभाओ सरकार) महारैली एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

महारैली एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुँचने रविंद्र नाथ तिवारी जिला एवं ब्लाक संचालक, विस्वास भगत, रविन्द्र नाथ तिवारी, सजंय सिंह ठाकुर, केसरी पैकरा, मो नय्यर अंसारी, शशि भूषण पाण्डेय, अवधेश शर्मा, शेख सलमान, पुष्पराज सिंह, भगवान सिंह, मंगलेश्वर पैकरा, हीरालाल पैकरा, सुदीप चौबे, नितिन शर्मा, जितेंद्र साहू, शिव प्रताप, सुनील दुबे, दयानन्द राजवाड़े, बेचूलाल, रामदेव विश्वकर्मा, वीरेंद्र, कुलदीप जायसवाल, विवेक जायसवाल, सुरेश पैकरा, सुरेश मानिकपुरी सुनील कुजूर, कमल सिंह, जे पी साहू, रंजीत सिंह, दीपक भगत, धन साय सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, शिवनारायण कुर्रे, अमरजीत भगत, संदीप पैकरा, सत्येंद्र भगत, तुलाराम राजवाड़े, चन्द्रिका परिक्रमा एवं समस्त शिक्षक साथियों ने अपील की है।

error: Content is protected !!