बीजापुर जिले से घनश्याम यादव की रिपोर्ट / नगर पालिका क्षेत्र के डारापारा मे ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है।जिसमें बिना सेंटरिंग के नाली निर्माण कराया जा रहा है और नाली निर्माण में छड़ बांधने की दूरी भी स्टीमेट के आधार पर नहीं है। लगभग 1 फीट की दूरी में लोहे की रॉड को बांधकर को बांधकर नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इस संबंध में ठेकेदार दिनेश केला से पूछे जाने पर उसने बताया कि थोड़ा बहुत तो इधर-उधर तो करना पड़ता है, नहीं तो हमको क्या बचेगा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की नाली निर्माण कार्य में कितना गुणवत्ता हीन कार्य करवाया जा रहा है और जब बिना सेंटरिंग वाली नाली के संबंध में पूछा गया तो उसने कहा कि मोहल्ले वाले जगह नहीं दे रहे, जबकि सैंटरिंग के लिए मात्र 6 इंच अधिक खोदना पड़ेगा।
गुणवत्ता हीन नाली निर्माण को लेकर इंजीनियर विनोद देवांगन से दूरभाष पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। अब देखना है कि गुणवत्ता हीन निर्माण को अंजाम देने वाले ठेकेदार पर नगर पालिका क्या कार्यवाही करती है।
