Advertisement Carousel

PM मोदी पहुंचे CG, CM भूपेश ने ट्ववीट कर कहा ?

रायपुर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे के तहत राजधानी पहुंचे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि मुझे खेद है कि बजट पेश करने के कारण मैं उनके स्वागत के लिए नहीं जा पाऊंगा। अगर जाता तो उन्हें स्वयं यहां के किसानों से मिलवाता। उम्मीद करता हूं कि वो छत्तीसगढ़ के किसानों से भी मिलेंगे और फर्क खुद महसूस कर पाएंगे।

मोदी अगले पांच दिन में 10 राज्यों का दौरा करने वाले है। इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के से कर रहे हैं। यहां वे करीब एक घंटे रहेंगे। एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। उधर, छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार शुक्रवार को बजट पेश कर रही है। लिहाजा सीएम उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंच सके। वे पीएम मोदी से दौरे की तारीख बदलने का आग्रह कर चुके हैं। वे यहां रायगढ़ के कोंडातराई में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जाएंगे।

error: Content is protected !!