कोरिया / छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 2 मार्च को शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों के सम्बंध में मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री व मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर कोरिया को मांग पत्र सह ज्ञापन सौंप कर जल्द निराकरण करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि 01 जुलाई 2018 को पँचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन किये गए LB संवर्ग के शिक्षको का सेवा शर्तो का प्रकाशन राजपत्र में आज तक नही किया गया है, जिससे संविलियन किये गए शिक्षक अपने आगे के अधिकार पदोन्नति, क्रमोन्नति से वंचित हो रहे है एवं 1 जनवरी से पूर्व 8 साल की सेवा अवधि पूरे कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन प्रक्रिया प्रारम्भ करने
एवं 8 वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षाकर्मियों के लंबित वेतन भुगतान हेतु, आबंटन, राज्य कार्यालय से जिले को अविलम्ब जारी करने सहायक शिक्षको का पँचायत विभाग में रहते समयमान सहित अन्य एरिर्यस की राशि प्रदान करने के लिए समस्त एरियर्स का आबंटन शिक्षा विभाग सहित सर्व शिक्षा अभियान, आर.एम.एस.ए. के लिए एरिर्यस राशि का आबंटन शीघ्र जारी करने की मांग की गई है।
मांग पत्र सौपने के दौरान जिला अध्यक्ष विस्वास भगत, संरक्षक रवीन्द्रनाथ तिवारी, जिला एवं ब्लाक संचालकगण अवधेश शर्मा, शेख सलमान, मो नय्यर अंसारी, रामदेव विश्वकर्मा, भगवान सिंह, हीरालाल पैकरा, सीताराम राजवाड़े, पुष्पराज सिंह, दीपक तिर्की, अशोक पांडेय, रामजतन, जितेंद्र साहू, चन्द्रिका प्रसाद, बेचूलाल, अशोक ठाकुर, प्रदीप सिंह, हरिप्रसाद,सुखदेव पैकरा,मंगलेश्वर पैकरा, रोल्स कुजूर, प्रशांत लकड़ा, विष्णु प्रताप, परम सिंह सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।