Advertisement Carousel

कांग्रेस ने लोकसभा की 27 सीट के लिए उम्‍मीदवारों के नाम जारी किए… 

अरुणाचल प्रदेश की दो, छत्‍तीसगढ़ की पांच, केरल की 12, उत्‍तर प्रदेश की 7 और अंडमान और निकोबार की 1 सीट के लिए उम्‍मीदवारों के नाम जारी 
दिल्ली / कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अरुणाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, केरल, उत्‍तर प्रदेश और अंडमान व निकोबार के लिए उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है।
इसके तहत अरुणाचल प्रदेश की दो, छत्‍तीसगढ़ की पांच, केरल की 12, उत्‍तर प्रदेश की सात और अंडमान और निकोबार की एक सीट के लिए उम्‍मीदवारों के नाम जारी किए हैं।

पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश के कैराना से हरेंदर मलिक, बिजनौर से इंदिरा भाटी, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से अरविंद सिंह चौहान, अलीगढ़ से चौधरी बृजेंदर सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लोधी और घोसी से बालकृष्‍ण चौहान को उतारा है।

वहीं केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से शशि थरूर, कासरगोड से राजमोहन उन्‍नीथन, कोझिकोड से एमके राघवन, पलक्‍कड़ से वीके श्रीकंटन, एर्नाकुलम से हिबी ईडन, इडुक्‍की से डीन कुरियाकोस, कन्‍नूर से के सुधाकरण को टिकट मिला है।

कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट…

छत्‍तीसगढ़ की सरगुजा सीट से खेल साय सिंह, रायगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, जांजगीर-चांपा रवि भारद्वाज, बस्‍तर से दीपक बैज, कांकेर से बीरेश ठाकुर को चुनावी समर में उतारा गया है।

वहीं अरुणाचल पूर्व से जेम्‍स लोवांगचा वांगलेट और पश्चिम से नबाम टुकी को टिकट मिला है।

error: Content is protected !!