Advertisement Carousel

एनडीए ने जारी की 40 उम्मीदवारों की सूची, यहां देखें लिस्ट…

नई दिल्ली/पटना / बिहार एनडीए के तीनों दल जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी ने साझा प्रेस कॉफ्रेंस कर उम्मदीवारों की सूची जारी की है. एनडीए ने बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर उम्मदीवारों की सूची जारी कर दी है. जेडीयू, एलजेडपी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मदीवारों की सूची जारी की है. सूची में कई नए नाम भी हैं और कई सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं. साथ ही यह कंफर्म हो गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट लोकसभा चुनाव 2019 में काट दिया गया है.

एनडीए की सूची में गिरिराज सिंह को बेगूसराय सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को उतारा गया है. साथ ही हाजीपुर से एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान चुनाव नहीं लड़ रहे हैं इसलिए उनकी जगह पशुपति पारस को टिकट दिया गया है.

बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मदीवारों की सूची –
वाल्मिकी नगर- वैद्यनाथ महतो जेडीयू
प. चंपारण- डॉ संजय जैसवाल बीजेपी
पू. चंपारण- राधा मोहन सिंह बीजेपी
शिवहर- रमादेवी बीजेपी
सीतामढ़ी- वरूण कुमार जेडीयू
मधुबनी- अशोक कुमार यादव बीजेपी
झंझारपुर- राम प्रित मंडल जेडीयू
सुपौल- दिलेश्वर कामत जेडीयू
अररिया- प्रतीप सिंह बीजेपी
किशनगंज- महमूद अशरफ जेडीयू
कटिहार- दुराल चंद गोश्वामी जेडीयू
पूर्णिया- संतोष कुमार कुशवाहा जेडीयू
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव जेडीयू
दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद बीजेपी
वैशाली- वीणा देवी एलजेपी
गोपालगंज- आलोक कुमार सुमन जेडीयू
सीवान- कविता सिंह जेडीयू
महराजगंज- जनार्धन सिंह सिगरिवाल बीजेपी
सारण- राजीव प्रताप रूढ़ी बीजेपी
हाजीपुर- पशुपति कुमार पारस एलजेपी
उजियारपुर- नित्यानंद राय बीजेपी
समस्तीपुर- रामचंद्र पासवान एलजेपी
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
खगड़िया- इसका ऐलान नहीं किया गया
भागलपुर- अजय कुमार
बांका- गिरधारि यादव जेडीयू
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह जेडीयू
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार जेडीयू
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद बीजेपी
पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव बीजेपी
आरा- राज कुमार सिंह बीजेपी
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे बीजेपी
सासाराम- छेदी पासवान बीजेपी
काराकाट- महाबली सिंह जेडीयू
जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद जडीयू
सुशील कुमार सिंह बीजेपी
गया- विजय कुमार मांझी जेडीयू
नवादा- चंदन कुमार एलजेपी
जमुई- चिराग पासवान एलजेपी

बिहार एनडीए ने बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. वहीं, पहले फेज में गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद सीट पर मतदान 11 अप्रैल को होगा.

error: Content is protected !!