Advertisement Carousel

माओवादी हमला लोकतंत्र पर प्रहार – शैलेश शिवहरे

कोरिया / माओवादी हमले में दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित पांच लोगों के शहीद हो जाने पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पूरा भाजपा परिवार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों का सहभागी है।

बैकुण्ठपुर पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कहा है कि हम इस दर्द को समझते है। माओवादी हमले में बस्तर के लोगों ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित बड़े सहज, सरल नेता को खोया है।

माओवादियों की इस हरकत को क्रूर और अमानवीय ठहराते हुये श्री शैलेश ने कहा है कि यह माओवादी हमला लोकतंत्र पर प्रहार है। यह असहनीय और अस्वीकार्य है। बस्तर में लोकतंत्र की जड़े बहुत मजबूत है। इस प्रकार की हिंसक घटनाओं से माओवादी अपने नापाक मंसूबे पर कामयाब नहीं हो सकते।

error: Content is protected !!