Tuesday, July 15, 2025
Uncategorized कालाहांडी में नक्सलियों ने 11 वाहनों में लगाई आग

कालाहांडी में नक्सलियों ने 11 वाहनों में लगाई आग

-

छत्तीसगढ़ सीमा पर ओडिशा के कालाहांडी में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने कालाहांडी एम रामपुर ब्लाक के नुआमुण्डा सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने आरती इंफ्राटेक ठेके संस्था के 11 वाहनों में आग लगा दी. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की बीजीएन दिविजनल कमेटी ने घटना को अंजाम दिया है. आगजनी के दौरान करीब 20 नक्सली मौजूद थे. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों को भी काम न करने की चेतावनी नक्सलियों द्वारा दी गई है. इससे पहले मंगलवार को नक्सलियों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. किरंदुल इलाके में एस्सार परियोजना के तहत लोह अयस्क ढुलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान लगभग 50 की संख्या में नक्सली पहुंचे और आगजनी कर दी. दिनदहाड़े नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी है. आग की वजह से तीन टिप्पर और एक पोकलेन मशीन जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले नक्सलियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बनाया और फिर इस घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों द्वारा ड्राइवर और कंडक्टर के मोबाइल फोन लूटकर ले जाने की भी बात सामने आ रही है.

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!