राजनांदगांव / जिले में सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गश्त के दौरान 5 किलो के कुकर बम के साथ अन्य नक्सली सामान बरामद किया है। जिला पुलिस बल, डीआरजी और सीएएस के संयुक्त कार्यवाही से ये सफलता मिली है।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने दुतागढ़ के जंगल में कुकर बम के साथ भारी मात्रा में सामान छुपाकर रखा था। जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों ने ढूंढ निकाला। कुकर बम के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वायर, दवाइयां समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान मिला है।
बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने नक्सलियों तक सामान पहुंचाने वाले एक युवक को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद से ही जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी थी। इसी के तहत आज जवानों ने भारी मात्रा में माओवादियों के दैनिक उपयोगी सामान के साथ बम भी बरामद किया है।

