Advertisement Carousel

इस क्षेत्र में जिसने किया सत्ता परिवर्तन उसी का सम्मान भूल गए अधिकारी

राजनांदगांव से मनोज चंदेल की रिपोर्ट / लगभग 15 वर्षों से सोमनी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की शान और कांग्रेस पार्टी एक सिपाही की तरह लड़ाई लड़ते हुए जिला राजनादगांव में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अंगेश्वर देशमुख का ना तो इस कार्ड में नाम है और ना ही यह उचित समझा गया कि उनका नाम इस कार्ड में डाला जाए। जब एक सरपंच का नाम इस कार्ड में डल सकता है तो यह तो जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हैं जब सत्ता नहीं थी तब ऐसा भेदभाव समझ आता था, अब सत्ता सरकार आने के बाद भी ऐसी स्थिति बने तो यह बहुत ही पीड़ादायक है।

एक युवा कार्यकर्ता की जुबां से – 

यहाँ इस क्षेत्र के युवा जिसे मानते है आदर्श जिसे देखकर इन लोगो ने राजनीति में कदम रखा और हमारे जैसे हजारों युवाओं के आदर्श जिनके साथ ऐसा भेदभाव हो रहा है यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस क्षेत्र के क्षेत्रीय नेता होने के बावजूद संगठन के पदाधिकारियों को तक नहीं पूछा गया है। ज्ञात हो की पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख जी एवं उनकी टीम ने डॉ रमन सिंह को काला झंडा दिखाकर जेल गए थे, जो अभी वर्तमान कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री के पद पर हैं संगठन के जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री को तक इस कार्ड में जगह नहीं मिल पाई है। जब हमारे जनप्रतिनिधि जो जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं ऐसे हमारे नेताओं का यह अपमान हैं युवाओ ने इस घटना को साजिश करार दिया है। जिस अधिकारी ने यह कार्ड छपाया है उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

मुख्यमंत्री से अपील – 

मुख्यमंत्री जी जिला राजनांदगांव के सोमनी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी कैसा बर्ताव कर रहे है। यह चिंतनीय और निंदनीय प्रश्न है इस घटना को संज्ञान में लेते हुवे आप इस मामले जांच करवा कर दोषियों कार्यवाही करें, ताकि इस तरह की हरकत कोई भूल कर भी न करे ।

error: Content is protected !!