Advertisement Carousel

राजनांदगाँव पूरी तरह शराब ग्रस्त हो गया है, पता नहीं मुख्यमंत्री की क्या कुदृष्टि है –  डॉ रमन

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के ने आज विश्व आदिवासी दिवस पर पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम मनया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आयोजन में शिरकत की।

अपने उद्बोधन में समाज को पूर्व सीएम ने एकता और अखंडता के साथ भाईचारा बनाए रखने के साथ ही शिक्षा पर जोर देने के लिए बात कही। वहीं मिडिया से चर्चा के दौरान पुर्व सीएम ने भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया। हमने जब पूछा कि 15 सालों में आपने विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टियां क्यों नहीं नहीं तो उन्होंने कहां हमने ऐच्छिक छुट्टी दी थी।

*➡राजनांदगाँव तो एक तरफ से पूरी तरह शराब ग्रस्त हो गया है। 8 महीने के अंदर ही पूरे डेवलपमेंट के काम रोक दिए गए हैं पता नहीं मुख्यमंत्री की क्या कुदृष्टि है।*

*➡स्टेडियम का निर्माण पूरा हो गया,30 करोड़ रुपये का पेमेंट अभी बाकी है।*

*➡ पंचायत के पैसे वापस ले लिए गए हैं नगर निगम के पैसे वापस ले ली है । इस प्रदेश के हर जिले में ऐसी हालत है और जनता 8 महीने में ही पछता कर रही है। उनको दुख होने लगा है। यह सरकार 8 महीने में सिर्फ और सिर्फ वही काम कर रही है जो जनता को उन्होंने जन घोषणा पत्र में वादा किया था उसके विपरीत आचरण हो रहा है।*

*➡ जब वेट के बारे में बात हुई थी तो हमने वेट कम कर दिया था जिसका विरोध हुआ था। सवा दो रुपया डीजल और पेट्रोल का कीमत बढ़ा दिया पेट्रोल डीजल कीमत बढ़ा दिया लेकिन बिजली के बिल में भी प्रति यूनिट रेट बढ़ा दिया गया।*

*➡ एक तरफ शराबबंदी के नाम पर चुनाव जीतने वाले अब गली गली में शराब बिक रही है। माफिया काम कर रहा है।चिलफी के वनवासी को शराब माफिया और आबकारी ने इतना प्रताड़ित कर दिया कि उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया गया।*

error: Content is protected !!