Advertisement Carousel

त्यौहार एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जारी है कोरिया पुलिस का कोम्बिंग गस्त सरप्राइज चेकिंग अभियान

कोरिया / पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती सोनिया उके, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी कर्ण कुमार उके, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ अनुज कुमार के मार्गदर्शन में थाना बैकुंठपुर, चिरमिरी एवं मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों के धरपकड़ के लिए थाना के स्टाफ द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र को तीन 3 सेक्टरों में बांटकर पूरे टाउन को समाहित करते हुए कोम्बिंग गस्त कराते हुए नजर आ रहे है।



जिनमें समस्त बैंक, एटीएम, सराफा दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ सभी निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, माफी बदमाश को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान मिलने वाले लोगों से पूछताछ कर तस्दीक किया गया। इसके अतिरिक्त आम जनता में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बस स्टैंड एवं शहर में प्रवेश करने व बाहर निकलने वाले प्रमुख मार्गों पर पॉइंट ड्यूटी में तैनात स्टाफ के द्वारा मार्ग से गुजरने वाले छोटे चार पहिया वाहनों एवं मोटरसाइकिल में चलने वालों को चेक जा रहा हैं।



साथ ही लोगों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी होने अथवा किसी के ऊपर संदेह होने पर संबंधित थाना में सूचना देने हेतु अपील किया गया।

कोम्बिंग के दौरान संपूर्ण जिले में अलग-अलग स्थानों से कुल 4 गिरफ्तारी वारंटीओं को गिरफ्तार कर वारंट की तामीली की गई हैं। जिले के उपरोक्त तीनों थाना क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने हेतु लगातार इस प्रकार का कोम्बिंग गस्त सरप्राइज चेकिंग की कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!