Advertisement Carousel

छात्रों ने कहा विधायक जी रोजाना कॉलेज आने जाने पर टैक्सी में खर्च हो जाते हैं पुरे पैसे तो विधायक ने अपनी निधि से 3:30 लाख रुपए छात्रों को दे डाला…

जब कालेज के छात्र-छात्राओं ने विधायक से कहा कॉलेज आने जाने में ही टैक्सी में लग जाते हैं बहुत पैसे…तब विधायक विनय जायसवाल ने कुछ किया ऐसा…कि सभी ने कहा विधायक हो तो ऐसा..

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ. विनय जायसवाल शुक्रवार को अचानक खड़गवां महाविद्यालय पहुंच गए। विधायक ने कॉलेज पहुंचने के बाद वहां की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया और कॉलेज प्रबंधन को कई आवश्यक सुझाव भी दिए। विधायक ने प्राचार्य से कहा बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। फिर भ्रमण करते करते विधायक क्लास रूम में जा पहुंचे जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें जो भी समस्याएं हैं बेझिझक मुझसे साझा कर सकते हैं।

ग्रामीण तबके के छात्र छात्राओं ने विधायक विनय जायसवाल से कहा कि ग्रामीण अंचल से रोजाना कॉलेज आने जाने में टैक्सी में काफी पैसे खर्च होते हैं जो उनके परिजनों पर भारी पड़ते हैं यदि इस संबंध में कोई पहल हो सकती तो हम बच्चों को कॉलेज जाने में आसानी हो जाती।

बच्चों की यह समस्या सुनते ही विधायक ने फौरन ही एक अनूठी पहल करते हुए विधायक निधि से 3:30 लाख रुपए बच्चों के आने-जाने के व्यय हेतु देने की घोषणा कर दी। विधायक की घोषणा के बाद बच्चों में हर्ष की लहर दौड़ गई ।

उल्लेखनीय है कि बच्चों के आने-जाने के किराए की व्यवस्था करने वाले मनेंद्रगढ़ विधायक संभवत इस तरह की पहल करने वाले छत्तीसगढ़ में इकलौते विधायक होंगे।

error: Content is protected !!