कोरिया / प्रदेश सरकार द्वारा बीते 6 सितंबर से एपीएल राशन कार्ड बनाने के आवेदन लेने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में विधायक विनय जायसवाल एपीएल राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म खुद जमा करने पहुंचे और उन्होने लाइन में लगकर आवेदन जमा किया। विधायक ने अपनी पत्नी कंचन जायसवाल के नाम से आवेदन जमा किया।
इस दौरान विधायक ने लोगों से भी मुलाकात कर शासन की इस योजना को बारे में बताया और कहा कि सस्ते दर पर राशन की इस योजना का लाभ प्रदेश के हर नागरिक को मिलेगा। पहले बीपीएल का राशन कार्ड बनाया गया अब एपीएल का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
