राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लाक के नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल के ऊपर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप लगा है।
ग्राम भैसरा के किसान से लगभग तीन एकड़ खेत का बिना जानकारी के पॉवर ऑफ अटार्नी के दस्तावेज में हस्ताक्षर कराकर अपने नाम रजिस्ट्री करवा लिया। बेवस किसान ने प्रेसवार्ता लेकर बताई अपनी आपबीती।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार का है। किसान कन्नूलाल को पैसे की जरूर पड़ने पर कुछ साल पहले तरुण हथेल से पैसे लिये थे। जिसकी लिखापढ़ी नोकर प्रवीण कोचे के नाम पर स्टाम्प पेपर पर किसान से हस्ताक्षर करवाया गया था। कई सालों तक किसान को मालूम नही था। प्रमाणि करण के लिए आये दस्तावेज में तरुण हथेल का नाम दिखाया गया तब जाकर किसान को मालूम चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गया है। डोंगरगढ़ के नगर पालिका अध्यक्ष का धौस दिखाकर बेवस किसान को धमकी, चमकी उनके द्वारा लगातार दिया जा रहे है। किसान की एक मात्रा जीविका का साधन जमीन है अगर उनसे ये जमीन छीन ली गई तो कही का नही रहेंगे।
