कोरिया / कोरिया जिला प्रशासन ने आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में अतिक्रमण हटाया। इसकी शुरूआत नगर पालिका कॉम्प्लेक्स से हुई। इस दौरान प्रशासन और व्यापारियों के बीच जमकर तू तू मैं मैं भी हुई।
प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ मुहिम पर व्यापारियों को खासा एतराज रहा कि उन्होंने इसके लिए व्यापारियों नोटिस क्यों नही दी। व्यापारियों का कहना था कि बिना नोटिस दिए प्रशासन ने यह कार्यवाही की है। जबकि दुकानों के सामने 2011-12 में तत्कालीन प्रशासन ने खुद शेड लगवाए थे, यदि प्रशासन नोटिस देता तो उनका इतना नुकसान नही होता वो खुद अपने शेड हटा देते।
इस दौरान नगर पालिका बैकुण्ठपुर सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, एसडीएम बैकुण्ठपुर ए एस पैकरा, तहसीलदार रिचा सिंह, पुलिस प्रशासन सहित काफी दलबल मौजूद रहा।
