राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ग्राम बैगा टोला से शुरुवात की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज से 7 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय पदयात्रा की शुरुआत की है.
इसी क्रम में आज डोंगरगढ़के बैगा टोलागांव से गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत की। इस पदयात्रा में कांग्रेस विधायक भुनेश्वर बघेल और कई कांग्रेसी नेता शामिल है. यह पदय़ात्रा 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा. आदि गांव तक पहुंचेगी.
विधायक ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारना उन पर चलना बहुत जरूरी है. सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर बापू ने हमें आजादी दिलाई स्वदेशी का नारा दिया.

