रायपुर / वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक कल 14 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता के कार्यालय अवंति विहार स्थित भारत कंस्ट्रक्शन में रखी गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए महामंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि बैठक में वैश्य समाज के विभिन्न घटको को एक कर एक बड़ी ताकत के रूप में खड़ी करने के साथ-साथ वैश्य समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे सेवा कार्यो को और अधिक गति प्रदान करने के साथ-साथ अनेक विषयों पर चिंतन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
श्री राठी ने बताया की वैश्य समाज को आने वाले नगर निगम चुनाव में अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग सभी राजनीतिक पार्टीयो से करने हेतु एक ज्ञापन भी राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा जाएगा क्योंकि वैश्य समाज जितना देश की एवं समाज की सेवा में भागीदारी निभाता है उतना राजनीति में प्रतिनिधित्व वैश्य समाज को नही मिल रहा है।
श्री राठी ने बताया कि देश की अधिकांश धर्मशाला, चैरिटेबल ट्रस्ट,अस्पताल एवं स्कूल का संचालन वैश्य समाज के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा था है एवं हर धार्मिक आयोजन में भी समाज की भागीदारी रहती है लेकिन उसके बाद भी राजनीति में समाज का दखल कम है।
