Advertisement Carousel

शिवसेना को झटका, शिवसेना के बागी विधायक ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना के बागी विधायक विशाल धनवाड़े ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शिवसेना द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद धनवडे पुणे के कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है। दरअसल, वह सीटों के बटवारें को लेकर नाखुश थे।

महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक विशाल धनवाड़े ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विशाल, पुणे की कस्बा पेठ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 21 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है। इससे पहले राज्य में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना के बागी ने विशाल धनवाडे  ने 300 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दे दिया है।

सुत्रों की माने तो विशाल धनवाडे को शिवसेना के द्वारा कस्बा पेठ से टिकट नहीं दिया गया। जिसके कारण उन्होंने बुधवार को 300 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अब विशाल धनवाडे पुणे के कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। कस्बा पेठ से भाजपा के उम्मीदवार मुक्ता तिलक चुनावी मैदान में है, जबकि इसी सीट से कांग्रेस ने अरविंद शिंदे को चुनावी मैदान में उतारा है।

error: Content is protected !!