राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बारी कार्यक्रम के अंतर्गत गौठान प्रबंधन एवं संचालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-कार्यशाला जिला पंचायत, राजनांदगांव के सभा कक्ष में आयोजित किया गया ।
कार्यशाला में श्रीमती तनुजा सलाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, राजनांदगांव एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स रजनीश गुप्ता द्वारा शासन द्वारा निर्धारित गौठान संचालन एवं प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण सह-कार्यशाला में ग्राम गौठान समिति के उद्देश्य, क्रियान्वयन एवं संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं शंकाओं का समुचित उत्तर देकर समाधान किया गया ।
प्रशिक्षण सह-कार्यशाला में श्रीमती तनुजा सलाम, सी.ई.ओ., जिला पंचायत, राजनांदगांव के द्वारा नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बारी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई तथा गौठान संचालन, प्रबंधन, गौठान समिति के क्रियान्वयन के संबंध में उचित दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया । प्रशिक्षण सह-कार्यशाला में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला स्तर एवं जनपद पंचायत स्तर के सभी अधिकारी, वन विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, उद्यान विभाग, जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए ।
