कोरिया / जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में हुए दीपावली की रात कंप्यूटर दुकान में आगजनी को समय से बुझाने में नकाम व लापरवाह नगर पालिका की शिकायत कलेक्टर कोरिया से की गई है। यह शिकायत शहर के नागरिक एकता मंच ने की है।
नागरिक एकता मंच ने पत्र में लिखा है कि दीपावली की रात 10:40 बजे बैकुंठपुर के हृदय स्थल भवानी टिगड्डा
स्थित व्यापारिक संस्थान श्री साई कंप्यूटर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। शहर के नागरिको एवं प्रतिष्ठान के मालिक के दवारा तत्काल नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारी को सुचना दी। उस वक्त तक आग शुरुवाती स्तर पर थी और यथा संभव आम नागरिको के दवारा उसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु तत्काल सुचना देने के बावजूद भी अग्निशमन यंत्र वहां मौके पर 1:30 घंटे विलम्ब से पहुँचा। तब तक दुकान में लगी आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी और उसके चपेट में पडोसी अनुराग दुवे का स्टेशनरी का गोदाम भी आ गया था। इतने विलम्ब से पहुंचने के बाद अग्निशमन वाहन पूर्णतः जल विहीन था और अग्नि को नियंत्रित करने वाले यंत्र चालक के दवारा चल भी नहीं रहे थे। दीपावली जैसे त्यौहार पर नगर पालिका परिषद की तैयारी शहर को आपातकालीन अग्नि नियंत्रण से बचाने कितनी लापरवाही बरती जा रही है। यही फायर वाहन आपतकालीन सेवा हेतु पटाखों की दुकानों के पास खड़ा था और वही से चलकर मौके पर आया था वो भी बिना पानी और खराब यंत्रो के साथ। यदि पटाखों की दुकानों में किसी वजह से आग लग जाती तो क्या ऐसा वाहन किसी जानमाल की रक्षा कर पाता।
नागरिक एकता मंच ने पूरे विषयों पर नगर पालिका को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
