कोरिया / छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य उत्सव समारोह के मौके पर इलेक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरिया जिले के जनकपुर की माटी में पले बढ़े एबीपी न्यूज़ के स्टेट ब्यूरो ज्ञानेंद्र तिवारी को चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता सम्मान से पुरष्कृत किए जाने के बाद गृह ग्राम भगवानपुर से लौटते समय जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर आने पर जिलेभर के पत्रकार साथियो के द्वारा वन विभाग के विश्रामगृह मे जोरदार ढ़ोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया गया।
सम्मानित किये जाने पर ज्ञानेंद्र तिवारी ने उपस्तिथ पत्रकार साथियो को सम्बोधित किया और मिले सम्मान को पत्रकार साथियो का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि असली सम्मान तो आज हुआ है जो मुझे मेरे जिले के पत्रकारों ने दिया है।
आगे कहा कि राज्योत्सव 2019 के अवसर पर 1 नवंबर को छग शासन द्वारा चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार (इलेक्ट्रानिक मीडिया) से सम्मानित किया है जिसमें मुझे सम्मान स्वरूप 50 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई
है। मैं कोरिया जिले का निवासी हूं, मुझे मिली उक्त सम्मान की राशि को मैं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के तहत कोरिया जिले के कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं देखभाल के लिए कोरिया जिला प्रशासन को सौपता हूं।
आपको बता दे कि ज्ञानेंद्र तिवारी ने छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम छोटे-बड़े जिलों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर जनसरोकार की खबरों को कर सरकार और व्यवस्था की घंटी बजाए रखने का काम किया हैं।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंगदेव, नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष भानुपाल, गौ रक्षक अनुराग दुबे, प्रभाकर कुशवाहा, कांग्रेसी नेता संजय जायसवाल एवं सैकड़ो की संख्या में जिले के पत्रकार साथी मौजूद रहे।


