Advertisement Carousel

बगैर चुनाव लड़े मतदान से पहले ही कांग्रेस के पक्ष में आया परिणाम…. भाजपा उतार नही पाई प्रत्याशी…. 

कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह राजपूत को गरुड़ नगर वार्ड से निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है। खास बात यह है कि तीसरी बार इस वार्ड से निर्विरोध पार्षद का चयन हुआ है। भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा था, वही निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले तीनों प्रत्याशियो ने आज अंतिम दिन अपना नामंकन वापस ले लिया।

बताया जाता है कि इस वार्ड में सर्व सम्मति से पार्षद चुने जाने की परंपरा है। केवल बीते चुनाव में निर्वाचन की स्थित निर्मित हुई थी । उस समय दो निर्दलीय प्रत्याशी थे जो दो तीन वोट में ही सिमट कर रह गए थे। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल यहाँ प्रत्याशी नही उतारते। पहली बार यहां के लोगों के द्वारा निर्विरोध चयनित प्रत्याशी मदन राजपूत को कांग्रेस ने भी समर्थन देते हुए टिकट दिया।

error: Content is protected !!