कोरिया / चिरमिरी नगर निगम के गोदरीपारा के वार्ड क्रमांक- 33 पर भी लोगो की निगाहें टिकी हुई है । यहां कांग्रेस की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता सिंह को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है और यहाँ इनकी सीधी लड़ाई निर्दलीय प्रत्याशी से ही दिखाई पड़ रही है।
इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस के बबीता सिंह के अलावा भाजपा की सुचित्रा सिंह, जनता कांग्रेस की उषा सिंह के साथ दो निर्दलीय प्रत्याशी चमेली चटर्जी व गीता दास मैदान मे है । कांग्रेस की प्रत्याशी इस सीट पर किसी को भी अपनी टक्कर में नही मान रही हैं, कांग्रेस प्रत्याशी बबीता सिंह के अपने दावे है लेकिन वार्ड क्रमांक-33 में निर्दलीय प्रत्याशी चमेली चटर्जी उन्हें कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। इस वार्ड जनता कांग्रेस ने एक चाय बेचने वाली उषा देवी को अपना उम्मीदवार बनाकर इमोशनल कार्ड भी खेला है ।
बहरहाल देखना है कि इस वार्ड का चुनावी परिणाम किसकी झोली में जाता हैं।
