Advertisement Carousel

VIDEO – इस वार्ड में सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा में, कांग्रेस नेत्री गायत्री को टक्कर दे रहे कृष्ण मुरारी शर्मा पर डगर बहुत कठिन है पनघट की ….

कोरिया / चिरमिरी नगर निगम के डोमनहिल के वार्ड क्रमांक-39 भी लोगो के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है । कांग्रेस ने यहां दो बार की पार्षद व पूर्व सभापति गायत्री बिरहा को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा युवा चेहरे कृष्ण मुरारी शर्मा उर्फ बबलू के नाम से चर्चित कृष्ण मुरारी शर्मा पर अपना दांव खेला है।

कांग्रेस के गायत्री बिरहा व भाजपा के कृष्ण बिहारी शर्मा के साथ ही यहां 4 निर्दलीय प्रत्यशी गीता देवी, कलाम खान, नरेंद्र बेहरा व रामचंद्र दास भी मैदान में है। कांग्रेस की प्रत्याशी गायत्री बिरहा अपने पुराने अनुभव के आधार पर जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है। वहीं भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मुरारी शर्मा बबलू वार्ड के युवाओं व भाजपा के कार्यो के दम पर अपनी जीत पक्की बता रहे है ।

error: Content is protected !!