रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन फेस्टिवल ऑफ क्रिकेट की तैयारी पूरी हो चुकि है।
वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में 4 जनवरी को प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया सुभाष स्टेडियम में सायं 6 बजे प्रारम्भ करेंगे, प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल व क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बतलाया कि क्रिकेट के इस महोत्सव में कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट, इंटर कॉलेज गर्ल्स क्रिकेट, व्हीलचेयर गर्ल्स एवं बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट, जे.पी. एल. टूर्नामेंट, अंडर 15 बॉयज, महिला क्रिकेट की लगभग 90 टीमें प्रदेश भर से खेलने शामिल हो रही हैं। वहीं प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को तैयार करने, उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग की तैयारी भी जोरों से प्रारम्भ कर दी है, इस लीग टूर्नामेंट में प्रदेश के सभी 28 जिलों में जिला फिर संभाग स्तर पर क्रिकेट टेलेंट हंट प्रतियोगिता भी प्रारम्भ होने जा रही है, इस क्रिकेट टेलेंट हंट में परफॉर्मेंस के हिसाब से चयनित प्रत्येक संभाग से 30 व प्रदेशभर के 150 खिलाड़ियों को मार्च में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में शामिल किया जायेगा।
इस खेल महोत्सव के अंतर्गत कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा सुभाष स्टेडियम में 12 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता व 20 जनवरी को प्रदेश स्तर पर बॉडीबिल्डिंग व फिजिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ वीर टाइटल का मुकाबला भी रखा गया है।
