00 जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार हैं उर्मिला
कोरिया / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन जमा होने के बाद अब गांव गांव में उम्मीदवारों का आना जाना बढ़ गया है, मतदाता को रिझाने प्रत्याशी उनके घर घर दस्तक़ दे रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतरीं भाजपा समर्थित उम्मीदवार उर्मिला नेताम भी इन दिनों जोर शोर से प्रचार अभियान में निकल चुकी हैं, एक अच्छी टीम के साथ वे इन दिनों अपने क्षेत्र का दौरा कर रही हैं, मिलनसार और सौम्यता का भरपूर लाभ उन्हें मिलता दिखाई दे रहा है।
कोरिया जिले में जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 10 सीट हैं,जिसमें की क्षेत्र क्रमांक 4 जो कि भरतपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है,इसमें मुख्य मुकाबला भाजपा समर्थित उर्मिला नेताम और राज्यमंत्री गुलाब कमरो की बहन उषा सिंह के बीच माना जा रहा है। लेकिन बताया जाता है कि पिछले कई वर्षों से भाजपा समर्थित उम्मीदवार उर्मिला क्षेत्र में काफी सक्रिय रही हैं अपनी मेहनत के बल पर एक नई इबादत लिखने को तैयार उर्मिला जनता की सेवा के लिए अब चुनावी मैदान में हैं तो वहीं जनता भी उन्हें हाथो हाथ ले रही है।
पिछले दशक से राजनीति में सक्रिय उर्मिला नेताम वर्तमान में महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष भी हैं तो वहीं लंबे समय से सक्रियता का लाभ भी उन्हें मिल रहा है। पढ़ी लिखी व व्यवहार कुशल होने से मतदाता भी उनके पक्ष में अभी से दिखाई देता है। क्षेत्रीय जनों में वह पहचान की मोहताज भी नही है हर कोई उनके चेहरे से वाकिब है,मतदाता को भी उनसे काफी उम्मीद दिखाई पड़ती है।
अपने नामांकन के बाद उर्मिला नेताम इन दिनों प्रतिदिन सुबह से देर रात तक हर गांव का दौरा कर रही हैं, महिलाओं के साथ युवाओं और बुजुर्गों का भी उन्हें अच्छा साथ मिल रहा है। बातचीत के दौरान भाजपा समर्थित उम्मीदवार उर्मिला नेताम कहतीं हैं कि पार्टी ने उन पर विश्वास करते हुए प्रत्याशी बनाया है इसलिए वे पूरी लगन के साथ लोगो से मिल रही हैं, चुनावी मैदान में सिर्फ प्रचार ही नही लोगो का दुःख सुख भी जानने का मौका मिल रहा है। वे कहती हैं कि जनता यदि एक बार मौका देती है तो वे उनके लिए हमेशा समर्पित रहकर बेहतर करने का काम करेंगी। हर समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगी, विकास की किरण प्रत्येक घरों में पहुँचे, लोगो को शासकीय योजनाओ का लाभ मिले इसके लिए वे हमेशा प्रयत्न करेंगी।
आमजनों का जीवन स्तर सुधर सके लोग आत्मनिर्भर बनें इसके लिए वे हर कदम उठाएंगी। उनका मानना है कि गांव के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है।
बातचीत के दौरान उर्मिला नेताम ने कहा कि वे जब लोगो से मिल रही हैं तो लोग खुद आगे आकर अब पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को याद कर रहे हैं, आज आम जन खासा परेशान है, इन दिनों किसान भाइयों की क्या हालत है यह किसान ही जानता है, किसानों को अपना धान बेचने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ रहा है,छोटे छोटे व्यापारी सरकार की नीति के कारण धान नही लेना चाह रहे हैं यह स्थिति इन दिनों बनी हुई है। उन्होंने बताया कि हम जनता के बीच अपनी बातों को रख रहे हैं जनता भी उन्हें भलीभांति समझ रही है, जिसका लाभ चुनाव में अवश्य मिलेगा।
उर्मिला नेताम ने कहा कि क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ निष्ठापूर्वक चुनावी मैदान में हैं आने वाले दिनों में सभी बूथों तक दौरा कर प्रत्येक मतदाता से मिलने का प्रयास किया जाएगा और पूरी उम्मीद है कि ग्रामीण जनता प्रदेश सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल का हाल देखते हुए अधिकांश स्थानों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेगी।

