जशपुर / एनएसयूआई के नेता आदित्य भगत ने आज जशपुर प्रवास के दौरान यहाँ समस्त आदिवासी हॉस्टल का भ्रमण व मुआयना किया।
उन्होंने हॉस्टल कक्षों का अवलोकन किया कि यहाँ कमरे कैसे हैं, बच्चों को क्या-क्या सुविधाएँ मिल रही हैं। इस हॉस्टल के कर्मचारियों से भी बात की, साथ ही उन्होंने मेस व रसोईघर का निरीक्षण भी किया।
इस दौरे में उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए जल्द से जल्द आदिवासी छात्रावासों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने हेतु अनुरोध किया। जिला कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि ज्ञापन में रखी गई हर उचित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने इस बात के लिए भी आदित्य भगत जी को आश्वस्त किया कि बच्चों को आ रही परेशानियों को नजरअंदाज ना करते हुए उनकि हर समस्या का निराकरण जल्द ही करने का प्रयास करेंगे। छत्तीसगढ़ के युवा नेता आदित्य भगत ने कहा कि शिक्षा हर नागरिक का अधिकार है, विशेषकर आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने हेतु वे सतत प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इन बच्चों की बुनियादी जरूरतें पूरी हों एवं उन्हें उनका अधिकार मिले यह सुनिश्चित करना हम सबका कर्तव्य है। वे अपना यह कर्तव्य हर संभव तरीके से पूरा करेंगे।
