Advertisement Carousel

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का गरिमामय शपथ ग्रहण एवं सम्मिलन संपन्न, श्रीमती रेणुका अध्यक्ष, वेदांती तिवारी ने उपाध्यक्ष पद की ली शपथ

कोरिया / कोरिया जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत कार्यालय परिसर में गरिमामय आयोजन के साथ संपन्न हुआ।

नवनिर्वाचित पदाघिकारियों को इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने पदीय दायित्वों के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत परिसर में आडिटोरियम के सामने आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सबसे पहले जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह का स्वागत जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति के द्वारा किया गया। इसके बाद सीइओ जिला पंचायत ने उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी का स्वागत किया। स्वागत के बाद सीइओ जिला पंचायत द्वारा अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, सदस्य विजय कुमार, रविशंकर सिंह, श्रीमती फुलमती सिंह नेटी, दृगपाल सिंह, श्रीमती उषा सिंह करयाम, श्रीमती ज्योत्सना रासमणि, श्रीमती सुनीता कुर्रे और श्रीमती चुन्नी बाई पैकरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी सम्मानीय सदस्यों ने पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के पालन की शपथ ली।
सभी सम्मानीय सदस्यों का जिला पंचायत परिवार में स्वागत करते हुए अपने उद्वोधन में सीइओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्राम विकास में महती भूमिका के बारे में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। उन्होने राज्य शासन और केंद्र शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा और सम्मानीय पदाधिकारियों का ग्रामीण विकास हेतु कितना महत्वपूर्ण स्थान किया गया है। इसके बाद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि मुझ पर जनता ने जो विश्वास दिखाया है मै उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होेने क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए सभी को साथ लेकर विकास करने का संकल्प लिया। इससे पहले प्रथम सम्मिलन में उपस्थित उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री वेदांती तिवारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास करने के लिए वह प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर चलंेगें। सभी की सामूहिक सहमति से जनता की समस्याओं के निराकरण के साथ आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयास किया जाएगा।
उद्बोधन कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत की अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों ने मंथन कक्ष में आकर जिला पंचायत सीइओ की उपस्थिति में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ ने सभी सदस्यों को विभागीय कार्य के बारे में जानकारी देकर अधिकारियों संजय राय, डा एस के मिश्रा, बी एस श्याम, उमेश जायसवाल, अलेक्ज्ेंाडर पन्ना, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के दायित्वों की जानकारी दी। सभी सदस्यों के साथ अनवरत संवाद बनाए रखने के लिए उन्होने सभी सदस्यों का एक नया वाट्सअप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सारे अधिकारियांे और कर्मचारियों के दूरभाष संपर्क सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नई डायरी पेन, जनमन पत्रिका, बिहान की सफलता की पत्रिका सहित दस्तावेज देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, दीपक पटेल, कृष्ण बिहारी जायसवाल, तीरथ गुप्ता, नजीर अजहर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फलेन्द्र सिंह, पूर्व सदस्य देवेन्द्र तिवारी, पंकज गुप्ता सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!