Advertisement Carousel

मछली व्यवसायी से 7.50 लाख की सनसनीखेज लूट, बाइक सवार दो लोगों ने दिया अंजाम, पुलिस ने की नाकेबंदी

कोरबा / कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले मुड़ापार क्षेत्र में एक मछली व्यवसायी बड़ी लूटपाट का शिकार हुआ है।

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो लोगों ने मछली कारोबारी के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में करीब साढ़े सात लाख रुपये थे। लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे शारदा विहार की तरफ तेजी से भाग निकले। इस छीना-झपटी के दौरान मछली व्यवसाई को भी चोटे आई है। खबर पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं व लुटेरो की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस पूरी वारदात को तब अंजाम दिया गया जब व्यवसायी दूसरे कारोबारियों से पैसे कलेक्ट कर लौट रहा था। घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मुड़ापार बस्ती निवासी व मछली के थोक विक्रेता रामरतन शाह के भतीजे पिंटू शाह के साथ रात करीब 9:30 बजे यह वारदात हुई। रामरतन गद्दी से शाम को घर लौट गया था जबकि पिंटू देर शाम तक काम निपटाने और वसूली के बाद बाइक से घर लौट रहा था। वह मुड़ापार बस्ती की मस्जिद के पास पहुंचा था कि एक बाइक में सवार दो लोग वहां पहुंचे और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। पिंटू ने इनका पीछा करने के लिए बाइक दौड़ा दी लेकिन इस आपाधापी में वह फिसलकर गिरा पड़ा और चोटिल हो गया। बस्ती से होते हुए लुटेरे शारदा विहार की ओर भाग निकले। इस घटना ने शहर वासियों को जहां सन्न कर दिया है वहीं पुलिस के लिए चुनौती भी खड़ी कर दी है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही कटघोरा और पाली क्षेत्र में दिनदहाड़े दो ग्रामीणों के बाइक से नगदी रकम 90 हजार व 49 हजार रुपये की चोरी/उठाईगिरी और इसके पहले चार मोबाइल दुकानों के शटर अटास कर सवा 3 लाख की चोरी के मामलों में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।

error: Content is protected !!