गरियाबंद / शार्टसर्किट के चलते मारुति वेन में आग लग गई और देेेखते ही देखते मारुति वेन पूरी तरह से जल कर राख हो गया। इसी बीच चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए जलते मारुति वेन को सड़क किनारे खड़ा कर उससे उतर कर अपनी जान बचाया।
आप को बता दे कि स्थानीय मटन ब्यवसाइयी तौफीक अपनी मारुति वेन को धुलाने दिया था और वेन के अंदर हिस्सों में पानी पड़ने से वेन स्टार्ट नही हुई जिसे धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश किया और वाहन की चाबी को घुमाया जिससे शार्टसर्किट हुुआ और मारुति वेन में आग लग गई। तभी वाहन चालक अपनी समझदारी का परिचय देते हुए वेन को सड़क किनारे करके उतर गया और घटना की जानकारी फ़ायरब्रिगेट को दिया और इस जानकारी के साथ नगरपालिका का फ़ायरब्रिगेट वाहन तत्काल घटना स्थल में पहुच गया। लेकिन तब तक वेन पूरी तरह से जल चुका था। जिसमे किसी प्रकार की जन हानि नही हो पाई है।
फिलहाल घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है ।
