00 पुलिस की ऑफिशल फेसबुक पेज में किया पोस्ट।
00 500 से ज्यादा लोगों ने किया शेयर।
00 हजारों ने किया कमेंट और लाइक।
00 लॉक डाउन को सफल बनाने की कोशिश।
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में बिलासपुर पुलिस हमेशा अपने कामों की वजह से सुर्खियों में रहती है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने इस बार एक अनूठी पहल करते हुए, एक रैप सॉन्ग तैयार किया है।
जिसे पुलिस ऑफिशल फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया। इस रैप सॉन्ग में लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की गई है और पहले ही दिन इसे तकरीबन 500 लोगों ने शेयर और डाउनलोड कर डाला है। वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक और कमेंट कर इसकी खूब सराहना की है। बिलासपुर पुलिस ने ध्यान में रखा कि युवाओं में इन दिनों रैप सॉन्ग का काफी क्रेज है लिहाजा कोई जनसंदेश या जनहित में जारी किसी विषय को पहुंचाने का रैप सॉन्ग से बेहतर कोई और माध्यम नहीं हो सकता। लिहाजा बिलासपुर के ही कलाकारों द्वारा तैयार किए गए इस रैप सॉन्ग में पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की अपील की, साथ ही यह बताया कि इस तरह की महामारी और आपदा मानव के किन गलतियों का नतीजा है। और इस कठिनाई के समय लोगों को क्या करना चाहिए।

