रायपुर / लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद और इसका बड़ा असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है। बता दें कि सभी स्कूल लंबे समय से बंद हैं स्कूल बंद होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है, जिसे ध्यान में रखकर कई राज्यों ने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाने का अभियान शुरू कर दिया है।
बहरहाल, स्कूल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए सिटी केबल नेटवर्क ने 5 नए खास टीवी चैनल की शुरुआत की गई है। इस चैनल पर आने वाले कार्यक्रम स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई और शिक्षा को बेहतर व आसान बनाने में मदद करेंगे। यह सभी चैनल सिटी केबल नेटवर्क द्वारा लॉन्च किया गया है जो कोरिया जिले के चरचा, बैकुण्ठपुर, पटना, पाण्डवपारा, कटकोना, मनेन्द्रगढ़, चिरिमिरी, राजनगर सहित सूरजपुर के सिटी केबल उपभोक्ताओं के टीवी पर प्रसारित किए जायेंगे।
आपको बता दे की 5 शैक्षिक टीवी चैनल इस प्रकार है………..
CITY KIDS 94
TOPPER 107
SWAYAM PRABHA 801
SWAYAM PRABHA 802
SWAYAM PRABHA 803
आपको बता दे की सिटी केबल नेटवर्क के संचालक व सिटी नेशन के एमडी राजीव पंजियारा का मानना है की वे घर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अधिक से अधिक छात्रों तक यह सुविधा पहुंचाने के लिए 5 शैक्षिक टीवी चैनल लॉन्च किया गया है। उन्होंने ऐसी उम्मीद जताई है की इन चैनलों के माध्यम से बच्चों का मन घर व पढाई में लगेगा। अभिवाहकों से भी अपील की है की वे अपने बच्चों को इस नए टीवी चैनल को देखने दिखने का प्रयास करें।
राजीव पंजियारा ने आगे कहा है की स्वयंप्रभा 32 चैनलों का एक समूह है, जो देश भर के सभी शिक्षकों, छात्रों और नागरिकों को कला, विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान और मानविकी विषयों, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और कृषि जैसे विविध विषयों की पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराता है।

