Advertisement Carousel

नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी शहीद, मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, AK-47 बरामद

00 देर रात घटनास्थल पहुंचे एसपी जितेंद्र शुक्ला

राजनांदगांव से मनोज चंदेल की रिपोर्ट – अंबागढ़ चौकी – राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर नक्सल ऑपरेशन के मुख्यालय से काफी नजदीक पुलिस की नक्सालियों के साथ देर रात मुठभेड़ हुई है सर्चिंग पर निकले पुलिस पार्टी और नक्सलियों की आमने सामने की एकाएक जंग हो गई घटना देर रात 11 : से 12:बजे के बीच की बताई जा रही है।

बताया जा रहा हैं कि मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए फोर्स निकली थी। नक्सलियों के मानपुर इलाके में लगातार सरगर्मी को देखते हुए मानपुर और कोहका की फोर्स सर्चिंग के लिए निकली हुई थी इसी दौरान जंगल में कैंप कर बैठे नक्सलियों से आमना सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाही शुरू की। आधी रात तक पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ और दोनों ओर से भारी गोलीबारी की खबर है। इसी दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए बताया गया कि श्याम किशोर शर्मा अपनी टीम को लीड कर रहे थे अचानक नक्सलियों की गोली इनकी पेट से आर पार हो गई जिनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई इधर उक्त मुठभेड़ में दो महिला दो पुरुष चार नक्सली मारे गए शव फोर्स ने बरामद कर लिया है मौके। पर एके-47 भी सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद कर लिया है घटना की खबर लगते ही एसपी जितेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए हैं।

मारे गए नक्सली
प्रमिला 1 लाख का इनाम
सरिता 1 लाख का इनाम
कृष्णा 5 लाख का इनाम
अशोक मानपुर मोहला कमेटी मेम्बर 8 लाख का इनाम

error: Content is protected !!