Advertisement Carousel

कंटेट जोन के कांग्रेसी नेता बैठक में शामिल हुए तो भाजपा नेता ने सबके सामने जमकर सुनाई खरीखोटी, अब जन चर्चा में हो रही किरकिरी

कोरिया / बीते बुधवार को अचानक हुई आपातकालीन बैठक में सभी चर्चाओं के बीच अचानक कंटेटजोन हल्दीबाड़ी क्षेत्र में निवासरत सत्ता के वर्तमान एक बड़े पद पर पदस्थ कांग्रेसी नेता की उपस्थिति से हड़कंप मच गया की उक्त कांग्रेसी नेता अपने घर से बाहर कैसे निकल गया। इनको किसने परमिशन दिया जब की और किसी को हल्दीबाड़ी शहर से बाहर और अंदर आने जाने की इजाजत नहीं है।

बिना सुचना के बाहर आने से हमारे शहर को बड़ा खतरा हो सकता है । जिसकी जानकारी होने के बाद मौके पर उपस्थित विपक्ष के एक जिम्मेदार पूर्व जनप्रतिनिधी ने इन बात पर उनसे जवाब तलाब किया । लेकिन कांग्रेसी नेता कुछ बोलने से बचते हुए उपस्थिति अधिकारियों से अपनी बात मनवाते दिखे, जिसका मौके पर मौजूद सभी ने विरोध किया और कंटेंट जोन से बाहर भी इस बीमारी को फैलाने का जिम्मेदार होने का आरोप लगाया ।

आपको बता दे कि जिले के एकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी से लोगो की मिल रही शिकायत पर कलेक्टर कोरिया द्वारा अचानक आपातकालीन बैठक का आयोजन शहर के डोमनहिल में स्थिति एसईसीएल जेड होस्टल में अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में शहर के व्यपारी संघ, जनप्रतिनिधी एवं विपक्ष की शिकायतों को सुना और जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने का आदेश जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण कंटेट जोन के अन्य बाहरी क्षेत्रो में स्थापित कोरन्टीन सेंटरों से लेकर स्थानीय लोगो की जोर मर्रा की जरुरतो के साथ अतिआवश्यक सेवाओँ की दुकानों के संचालन पर रोक, स्थानीय पुलिस प्रशासन की कड़े रवैये की मिल रही शिकायत पर बीते बुधवार को कलेक्टर कोरिया द्वारा शहर के डोमनहिल क्षेत्र में स्थापित एसईसीएल जेड होस्टल में सोसल डिस्टेंसिंग एवं शासकीय आदेशो का पालन करते हुए स्थानीय व्यपारी संघ, स्थानीय वार्ड वासियों के साथ अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों और वर्तमान जनप्रतिनिधियों एवं विपक्ष के लोगो की मौजूदगी में बारी बारी से हो रही दिक्कतों और शिकायत को सुन कर उपस्थित अधिकारियों को निराकरण करने का आदेश दिया गया ।

व्यपारी संघ की मांग पर कलेक्टर डोमन सिंह ने कंटेट जोन से बाहर के किसी भी व्यक्ति को खाद्य् सामग्री हेतु वाहन पास के साथ चालक और एक व्यक्ति को पास देने की बात कही । पुलिस प्रशासन के अड़ियल रवैये एवं अतिआवश्यक सेवाओँ को संचालित करने के अपने स्वयं के बीते दिवस जारी आदेश की सही जानकारी नहीं देने पर उपस्थित अधिकारियों को दो टूक कहते हुए कहा की कलेक्टर का आदेश कोई गब्बर सिंह का आदेश नहीं जो आप लोग सार्वजनिक करने में आनाकानी करते है । इस भीषण महामारी में हम सभी को एक जुड़ होकर इससे लड़ाई लड़नी है जिले की जनता को सुव्यवस्था देना हमारी जिम्मेदारी है जिससे हम भाग नहीं सकते ।

कंटेट जोन में निवासरत किसी भी व्यक्ति को बाहर आने की अनुमति नहीं और बाहर के व्यक्ति को अंदर जाने की भी अनुमति नहीं इसका पालन हम सभी को आगामी 10 दिवस और करना होगा। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इसका सभी को कड़ाई से पालन करना होगा । कंटेट जोन से बाहर बाजार बैठकी को लेकर जल्द से जल्द अन्य विकल्प पर चरचा कर सभी को जानकारी दी जाएगी ।

error: Content is protected !!