Advertisement Carousel

लायनेस क्लब समर्पण मनेन्द्रगढ़ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

कोरिया / समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब समर्पण मनेन्द्रगढ़ के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां भारती मां सरस्वती की आराधना दीप प्रज्वलित कर करते हुए लायनवाद के जनक लायन मेलविंन जोन्स को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा सभी सदस्य का स्वागत तिलक लगाकर किया गया।

यह आयोजन मुख्य अतिथि एरिया ऑफिसर ला.अल्का फरमानिया, एरिया सचिव ला. लक्ष्मी अग्रवाल एवं शपथ अधिकारी डिस्ट्रिक्ट सह सचिव प्रशाशनिक अनीता फरमानिया विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर शपथ आधिकारी ला.अनीता फरमानिया ने लायनेस अध्यक्ष ला.पम्मी अरोड़ा सचिव ला.प्रतिभा अग्रवाल कोषाध्यक्ष ला.मधु जैन को विधिवत शपथ दिलवाई। अल्का फरमानिया ने कहा कि लायनेस क्लब पीड़ित मानवता की सेवा आडंबर से दूर रहकर निस्वार्थ से करता है।

अनीता फरमानिया अपने शब्दों में कहा कि अध्यक्ष का कार्यकाल काँटो भारा ताज होता है जिसे पहनने की जिम्मेदारी लेते ही योजना बनाकर कार्य करते हुए लायनेस क्लब की छवि अच्छी बने और ऐसा कार्य करें की गैरों का दर्द कम कर सके और सभी सदस्यों से एक प्यारा सा रिश्ता बना रहे।

एरिया सचिव लक्ष्मी अग्रवाल जी ने कहा कि संगठित रहकर कार्य करने से ही हमें नई ऊंचाइयों मिलेंगी।

नगर पालिका अध्यक्ष एवं क्लब संरक्षिका प्रभा पटेल ने कहा कि मैं खुद लायनेस हूँ उन्होंने आशा व्यक्त की नई टीम पूरी समर्पण से कार्य करें और उन्होंने कहा कि वैसे तो लायनेस गरीब बस्ती,स्कूलों में,वृद्धआश्रम,महिला शिक्षा व स्वास्थ के लिए कार्य करती है इसमें में मेरा निरंतर सहयोग रहेगा।

लायनेस क्लब की अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट से इस वर्ष हमें जो प्रोजेक्ट मिला है प्रकाश एवं संजीवनी उसी के आधार पर हम पर्यावरण जल संरक्षण, महिला स्वास्थ्य, महिला शिक्षा,बाल कैंसर, नेत्र शिविर, रक्तदान, अन्न दान, योग शिविर, स्वास्थ्य शिविर आदि कार्य हमें इस वर्ष करने होंगे और हमारा डिस्ट्रिक्ट स्लोगन उत्कृष्टता से सेवा की ओर है।

उल्लेखनीय है पर्यावरण संरक्षण हेतु समस्त अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया गया इसके साथ ही सैनिटाइजर तथा मास्क देकर किया गया। इसी दौरान एरिया ऑफिसर द्वारा मिंट तुलसी के पौधे सभी लायनेस को दिए गए।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष लायनेस परिचय पत्र का विमोचन अतिथियों द्वारा करके इसे सदस्यों वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन लायनेस ज्योति मजूमदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लायनेस सदस्य माइक्रो मेंबर प्रीति जयसवाल,चेयर पर्सन व चार्टर मेंबर उपस्थित थे जिनमे रश्मि जयसवाल, भारती चावड़ा, कविता सेठी,श्वेता पोद्दार, वर्षा अग्रवाल, मंजू गोयल, मीरा गुप्ता उपस्थित थी।

error: Content is protected !!