Advertisement Carousel

आपसी रंजिश के चलते 7 लोगों ने मिलकर की हत्या, 4 गिरफ्तार शेष अब भी फरार

राजनांदगांव शहर में गैंगवार के चलते आपसी रंजिश को लेकर हत्या की वारदातें बढ़ती जा रही है। बुधवार की रात शहर के बसंतपुर क्षेत्र में फिर एक युवक की हत्या कर दी गई।

राजनंदगांव शहर में बीते 3 दिन के भीतर ही 2 हत्या की वारदात हुई है। बीते दिनों कंचन बाग क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, तो वहीं बुधवार की रात शहर के बसंतपुर क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या सात आरोपियों ने मिलकर की है। राजनांदगांव शहर के बसंतपुर निवासी गोल्डी मरकाम गंज मंडी परिसर में प्रतीक ताम्रकार, मुकेश गेन्ड्रे व तीन अन्य साथियों के साथ बैठा हुआ था, तभी रात लगभग 11ः30 बजे बसंतपुर क्षेत्र के ही युवक वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गोल्डी मरकाम व उसके दोस्त प्रतीक ताम्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू तलवार व अन्य धारदार हथियार से किए गए हमले में गोल्डी मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रतीक ताम्रकार भी इस हमले में घायल हो गया है। वहीं गोल्डी मरकाम के अन्य साथी वहां से भागने में कामयाब है, जिससे उनकी जान बची। मामले की सूचना मिलने पर दे रात ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। राजनंदगांव के सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते सात आरोपियों ने गोल्डी मरकाम की हत्या की है। जिसमें से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गोल्डी मरकाम की हत्या की सूचना मिलने पर उसके चित-परिचित भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और आक्रोशित भीड़ ने मौके पर खड़ी आरोपियों के वाहन पर आग लगा दिया। गोल्डी मरकाम की हत्या के मामले में पुलिस को आरोपी राजा निकोसे, पंकज यादव, विष्णु यादव, विकास वैष्णव, खेमू यादव, छीन यादव सहित एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी मिली। जिसमें से पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बाकी के फरार आरोपियों की गिर्फ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई गए हैं।

गोल्डी मरकाम की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल भी लगाया हुआ है। वहीं आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं वाहन में आग लगाने वालों के खिलाफ भी प्रकरण बनाया गया है। शहर में लगातार हो रहे हत्या के मामले में लोगों के बीच दहशत की स्थिति भी निर्मित हो रही है।

error: Content is protected !!