Advertisement Carousel

पुलिस को बिलासपुर के लिए बधाई, रायपुर के पेडलर्स कब पकड़े जाएंगे ? सुबोध हरितवाल

00 ड्रगिस्ट और सट्टेबाज़ों को आदतन अपराधी घोषित करे पुलिस

रायपुर / युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बिलासपुर से पकड़े गए ड्रग्स पेडलर्स की गिरफ्तारी पर पुलिस को बधाई देते हुए आग्रह और अपील की है कि राजधानी रायपुर में अपने जाल को फैला रहे पेडलर्स पर भी कृपा करें और गिरफ्तार करे। बिलासपुर के लोग पेडलर्स है ये सच है पर क्या वही लोग है? क्या हुआ रायपुर में काम कर रहे बड़े नामो का? क्यों उन तक पुलिस नही पहुच रही?

रायपुर पुलिस से मांग की है कि जिस तरह अपराधियो को आदतन घोषित कर हर त्योहार जैसे होली, दीवाली, दशहरा, ईद आदि में उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और लगातार पुलिस के सूत्र उन लोगो पर नज़र रखते है वैसे ही ड्रग्स और सट्टे से जुड़े संदेहियों आरोपियों पर भी कार्यवाही की जाए।

सुबोध हरितवाल ने कहा कि जब पुलिस जानती है कि आईपीएल या क्रिकेट के किसी भी सीजन में ये लोग सक्रिय होकर समाज मे गलत काम करते है तो फिर क्यों ना ऐसे व्यवस्था बनाई जाए जिसमे इन लोगो को आदतन अपराधी घोषित कर दिया जाए। ड्रग्स से जुड़े मामलों में भी जिन संदेहियों के नाम सामने आ रहे है उन पर निगरानी की व्यवस्था करते हुए उनके ट्रैक रिकॉर्ड को यदि हम खंगाले तो संदेही पर आरोप सिद्ध होने में समय नही लगेगा। ड्रग्स और सट्टा हमारे प्रदेश में एक सामाजिक बुराई के रूप में उभर रहा है और इस पर हमे पूरी तन्मयता से कार्यवाही की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!