गरियाबंद / अवैध तस्करी के मामले में गरियाबंद जिलाभर मे पुलिस इन दिनो लगातार कार्यवाही कर रही है। गाँजा तस्करी को लेकर आज राजिम पुलिस को फिर एक बडी कामयाबी मिली है। भारीभरकम 90 किलो गाँजा की तस्करी करते तीन युवक को दो वाहन सहित पकडा है। इस प्रकार पुलिस विज्ञप्ति की माने तो 9 लाख के मादक गाँजा के अलावा दो वाहन मोबाइल सहित लगभग बीस लाख के सामग्री जप्त की गयी है।
राजिम पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर एसपी भोजराम पटेल के निर्देश और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी संजय ध्रुव के सफल पर्यवेक्षण के चलते आरोपीयो को शिवाजी चोक पर नाकेबंदी कर दबोच लिया। आरोपीगण अवैध गाँजा को उडिसा से महासमुंद फिंगेश्वर के रास्ते राजिम की ओर ले जा रहे थे इसी बीच उन्हे पकड लिया! राजिम पुलिस की यह दूसरी बडी कार्यवाही है इसके पूर्व दो क्वांटम 70किलो गाँजा पर कार्यवाही कर चुकी है। पकडे गये दोनो वाहन मे प्लास्टिक की 5बोरीयो मे 90किलो जप्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर लिया गया है।
पकडे गये आरोपी निखिल श्रीवास्तव, लींस संतोष और पिन्तु कुमार साहनी सभी दुर्ग जिले के है ।इन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।