00 साइबर ऑपरेशन टीम 2020 को मिली बड़ी सफलता
बिलासपुर पुलिस केस ऑपरेशन टीम सागर 2020 को बड़ी सफलता हाथ लगी है दूसरे राज्यों के साइबर शॉट करने वाले तीन आरोपी टीम के हत्थे चढ़े हैं।
पिछले दिनों लोगों से खुद को ऑफिसर बता कर बजाज कार्ड संबंधी जानकारी देने के बहाने अपने झांसे में लेकर एनीडेक्स नाम के ऐप को डाउनलोड करा कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की गई थी। जिसमें 5 किस्तों में ₹120000 की कुल ठगी की गई थी। साइबर ठगी होने के बाद प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर ऑपरेशन टीम साइबर 2020 को आरोपियों को पकड़ने के लिए झारखंड के देवदार और जामताड़ा भेजा गया। टीम द्वारा लगातार 72 घंटे की रेकी के बाद दो अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पूरे मामले में गौर फरमाया जाए तो फ्रॉड में संलिप्त आरोपी केवल 19 से 21 वर्ष के बीच है और यह लोग पहले भी खुद को बैंकों के बड़े कर्मचारी बताकर भोले भाले लोगों से ठगी कर लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं।
