00 हरचौका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक हुई बाइक रैली आयोजित हुई
00 राज्य शासन की मंशानुरूप राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया
00 14 दिसम्बर सोमवार को जिले के विकासखण्ड भरतपुर के हरचौका से सुबह 8 बजे सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली का शुभारंभ हुआ
कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन हुआ। जहां संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंंबिका सिंहदेव की मौजूदगी में कोरिया जिले से नेतृत्व सूरजपुर जिले को सौंपा कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में इस आयोजन को सफल बनाने हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी।
हरचौका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक होगी बाइक रैली
पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन राम वन गमन परिपथ पर हरचौका-घाघरा-छत्तौड़ा-गांगीरानी-सोनहत-देवगढ़ के नानभान से कोरिया जिले की सीमा टेमरी के करौंदामुड़ा नाला तक होगा। तत्पश्चात टेमरी से कोरिया जिले के बाइकिंग समूह द्वारा सूरजपुर जिले के बाइकिंग समूह को नेतृत्व हस्तांतरण किया जायेगा। पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली को भक्तिमय बनाने यात्रा के चिन्हांकित प्रत्येक विश्राम स्थल पर रामायण पाठ, लोकगीत की प्रस्तुति जारी रहेगी। प्रत्येक विश्राम स्थल से नया बाइकिंग समूह रैली में शामिल होगा और विश्राम स्थल में रैली पहुंचने के समय से 30 मिनट पूर्व से कार्यक्रम संचालित होगा।
इस अवसर पर रथ यात्रा प्रभारी विनोद तिवारी,सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह,एसडीएम रामप्रताप चौहान,एसडीओ वन केएस कवर,तहसीलदार बजरंग साहू,नायब तहसीलदार अशोक सिंह,सीईओ एमएस नागेश,बीएमओ डॉ आरके रमन,पीएचई एसडीओ जयंत चंदेल,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गजराज सिंह,महिला बाल विकास अधिकारी शोभा सिंह,विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,अवधेश सिंह, रेंजर चन्द्रमणि तिवारी,चंद्रभान पटेल, मनेन्द्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,बृजेश शर्मा, अमित गुप्ता,देवेंद्र पांडेय, रविन्द्र सोनी, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



