अम्बिकापुर / एक दिवसीय दौरे पर नेता प्रतिपक्ष सरगुजा पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अम्बिकापुर के स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर सरकार के नाकामियों को बतलाया। इस दौरान जमकर राज्य सरकार पर भी बरसे, साथ ही कई भुपेश सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए।
नेता प्रतिपक्ष ने शुरुआती दौर पर ही कांग्रेस के द्वारा दिए गए नारे “बात अभिमान की छत्तीसगढ़ सरकार की” को लेकर राज्य के सरकार को जमकर कोसा..वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभिमान शब्द कभी समाज के लिए लाभकारी नहीं हो सकता। अपनी उपलब्धि और श्रेष्ठता पर गर्व होना चाहिए।
वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नेशनल क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट पर भी सरकार को जमकर घेरा, उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने वालों में हमारा प्रदेश देश मे चौथा नंबर पर है, पूरे हिंदुस्तान में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार में हमार प्रदेश चौथा नंबर है और 55 परसेंट उसमें किशोरियां है, उनके साथ में अनाचार की घटनाएं हुई, महिलाओं के अपहरण के मामले में सातवां स्थान है, दुर्घटना के मामले में दूसरा स्थान है और छत्तीसगढ़ी के अस्मिता की रक्षा करने की बात छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है।
किसानों को मुद्दे को भी लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा है और कहा है कि जो सम्मान निधि किसानों को मिलनी चाहिए थी..वह नहीं मिल रही है..वहीं छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के भरोसे अपने कामों को कर रही है और वाहवाही लूट रही है। मनरेगा के पैसे से छत्तीसगढ़ सरकार गौठान बना रही है। धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा का निर्माण कर रही है। सरकार अपने पास से एक भी पैसा खर्च नहीं कर रही है और केंद्र सरकार के मनरेगा के पैसे से अपनी वाहवाही लूटने में लगी है।
एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल को लेकर गांव शहर में कार्यक्रम कर लोगों को अपनी कार्ययोजना बता रही है तो दूसरी और विपक्ष में बैठे भाजपा कांग्रेस सरकार की नाकामी गिनाने में लगी है।
