Advertisement Carousel

चोरी के 5 मोटरसाइकिल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर / जिले के वाड्रफनगर में बाइक चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 5 नग मोटरसाइकिल जप्त किया है।

वाड्रफनगर एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल ने बताया कि कि उन्हें बरतीकला निवासी प्रेमपाल पांडे के द्वारा वाड्रफनगर चौकी में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर के सामने से मोटरसाइकिल अज्ञात चोर के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है ।जिसमें पुलिस मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते ही शक के आधार पर बिट्टू गुप्ता परसडीहा निवासी से पूछताछ शुरू की जा पूछताछ के दौरान आरोपी बिट्टू गुप्ता ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के घर से 5 बाइक को जप्त किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

error: Content is protected !!