अम्बिकापुर / प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर सरगुज़ा में वन उपज और कृषि क्षेत्र की अधिकता है, लेकिन जो लोग खेती नही करते ऐसा भी एक बड़ा वर्ग यहां निवास करता है, लिहाजा ऐसे वर्ग में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, लेकिन अब जिले में एल्युमिनियम फैक्ट्री खुलने की खबर से बोरोजगार युवाओं में खुसी का माहौल है, एल्युमीनियम फैक्ट्री के लिये लगातार ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है, उद्द्योग लगाने के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिये आज गोविंदपुर के ग्रामीणों ने भी सहमति दे दी है।
दरअसल सरगुजा जिले के बतौली विकासखण्ड की शासकीय भूमि पर एल्यूमीनियम फैक्ट्री खुलने को लेकर जल्द ही जन सुनवाई भी होने वाली है। जिसे लेकर आज गोविंदपुर के ग्रामीणों ने चौपाल लगाई और अल्युमिनियम फैक्ट्री के लिये जमीन देने के पक्ष में फैसला किया।
उद्द्योग से वंचित सरगुज़ा में अल्युमिनियम फैक्ट्री लगने की खबर से क्षेत्र के बेरोजगार युवा बेहद खुश हैं, खुसी इस बात की है उद्द्योग में ना सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि स्थानीय व्यापार भी बढ़ेगा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवागमन तेज होगा और तेजी से क्षेत्र का विकास होगा।
