कोरिया / छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले के बीच सरकार और निजी अस्पतालों से बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत की खबरें सामने आती रही हैं. बेड ओर ऑक्सीजन न मिलने के कारण कई मरीज अपनी जान भी गवा चुके हैं. ऐसे में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर की समानता क्रांति समाज सेवी संगठन ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा कई लोगों की जान बचाई हैं.
आपको एक बार फिर बता दे कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और आज ऑक्सीजन की कमी से हर कोई परेशान है अस्पतालों के साथ-साथ घर पर आइसोलेट मरीजों को भी ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में अगर आप कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के निवासी हैं तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नही हैं. समानता क्रांति समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी अमिताभ गुप्ता और उनके संगठन के सदस्य ,लोगों के लिए वरदान बन कर सामने आए हैं इस महामारी के दौरान इमरजेंसी ऑक्सीजन सेवा प्रारंभ कर वो लोगों को जीवन दान देने का काम कर रहे है।
अमिताभ बताते हैं कि अभी तक सैकड़ों लोगों को हमारे माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा चुका है व आगे भी उपलब्ध कराया जाएगा। अमिताभ ने आगे बताया कि हम निशुल्क लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं. ऑक्सीजन गैस के साथ-साथ ऑक्सीजन मास्क भी देते हैं, बाजार में ऑक्सीजन मास्क की कमी को देते हुए हमारे माध्यम से ही कंपलीट सेटअप मरीज को दिया जाता है. कल से भूखे लोगो को संगठन खाने के पैकेट वितरित करेगी।
