Advertisement Carousel

ADVT – Ask city रायपुर का प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन सभी ग्राहकों के लिए निःशुल्क, जूम वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़े – आशीष

रायपुर / यू तो कोरोना काल ने सब कुछ बदल कर रख दिया हैं रोजमर्रा के कार्यो में भी काफी बदलाव देखे जा रहे हैं इनसब बातों के बीच अगर आप एक अच्छा सस्ता और सुंदर मकान खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ASK City Raipur आपके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।


Ask city, खिलोरा हाउसिंग बोर्ड के पास, रायपुर का लाइव प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन जूम एप्लीकेशन के वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होने जा रहा है। जैसा कि आप सबको पता है कि, कोरोना संक्रमण के वजह से उत्पन्न विषम समय में संपूर्ण विश्व अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाकर नवजीवन जीना प्रारंभ कर चुका है। जिसमे डिजिटल टेक्नॉलॉजी का बड़ा योगदान मिल रहा है।


इसी क्रम में हम भी रियल स्टेट कार्य में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए आस्क सिटी के लाइव ज़ूम वीडियो प्रेजेंटेशन के लिए आपको आमंत्रित कर रहे है

जी हाँ,अब एक अनोखा अहसास, घर बैठे ले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा, और प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी।
जिसमें आप अपने घर में बैठे हुए प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी लाइव वीडियो शो के द्वारा ले सकते हैं और अपने परिवार हेतु भविष्य की सुखमय व सुरक्षित जीवन-शैली का लाभ उठा सकते हैं।


रियल बजट ग्रुप और ग्लोबल वन वर्ल्ड के संयुक्त प्रयासों से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार प्लाट एवम इंडिपेंडेंट मकान के प्रोजेक्ट आस्क सिटी,खिलोरा हाउसिंग बोर्ड, रायपुर का प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन सभी ग्राहकों के लिए निःशुल्क जूम वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होने जा रहा है।


जिसकी जानकारी देते हुए ग्लोबल वन वर्ल्ड के डायरेक्टर आशीष जैन ने बताया की वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों के कारण रायपुर के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में ग्राहकों की फिजिकल विजिट ज्यादा संभव नहीं हो पा रही है और कोरोना के संक्रमण काल में अपने स्वयं के मकान की जरूरत और इसकी महत्त्वता का एहसास लगातार सभी को महसूस हो गया है। जिससे ग्राहक प्लाट एवं मकान खरीदने के लिए आकर्षित तो हो रहे है पर बगैर प्रोजेक्ट को देखें कोई भी ग्राहक प्लाट या मकान को कैसे फाइनल करें इस दुविधा में पूरा उपभोक्ता वर्ग परेशान है।
इसी समस्या का समाधान निकालते हुए आशीष जैन जी ने बताया कि हम ओल्ड धमतरी रोड में हमारे प्लाट और मकान के प्रोजेक्ट आस्क सिटी का वीडियो प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन जूम अप्लीकेशन के माध्यम से लाइव करने जा रहे हैं जिसमें ग्राहकों को घर बैठे पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी के वीडियो प्रजेंटेसन में मिल जाएगी । जिससे उन्हें अपने अनुसार पूर्ण आवासीय विकसित प्लाट या 2BHK, 3BHK के मकान, या फ्लैट लेने में काफी मदद मिलेगी । साथ ही इस लॉक डाउन के समय में बिल्डर्स के द्वारा प्रोजेक्ट में काफी लुभावने ऑफर मिल रहे हैं जिसका फायदा उठाने के लिए भी ग्राहक जल्द से जल्द अपने निर्णय को लेना चाहता है।


जैसे आस्क सिटी के प्रोजेक्ट में भी आपको सिर्फ प्लाट की कीमत देनी है, बिल्डर्स के द्वारा अभी संपूर्ण तरीके के एक्स्ट्रा चार्जेस जिसमें , क्लब सुविधा, इलेक्ट्रिफिकेशन, डेवलपमेंट चार्ज आदि फ्री दिए जा रहै हैं, जिससे इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी बुकिंग करा रहे हैं।


इतने ऑफर के साथ-साथ अपको मकान निर्माण में प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ भी मिल रहा है। इतना ही नही यदि अभी आप लॉक डाउन के समय अपने प्लाट या मकान की बुकिंग करते है तो आपको फ्री गिफ्ट में चांदी का सिक्का का भी बम्पर आफर में मिल रहा है। तो ऐसे प्रोजेक्ट की जानकारी के लिए रियल बजट और ग्लोबल 1 वर्ल्ड की टीम ने मिलकर एक वीडियो प्रेजेंटेशन की तैयारी की है जो रविवार 9 मई सायं 4:30 बजे से ज़ूम वीडियो कॉल पर होने जा रहा है ।
ज़ूम एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड कर के प्राप्त मीटिंग के लिंक को ज्वाइन कर आप प्रजेंटेशन में शामिल हो सकते है।

अधिक जानकारी के लिए 7000509584 में कॉल कर आप अपनी सीट पहले रिज़र्व कर सकते है क्योंकि मीटिंग में लिमिटेड सीट है।

तो आप सभी से आग्रह है कि रविवार 9 मई, सायं 4:30 pm बजे ZOOM एप्लीकेशन के लिंक के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंस में ज्वाइन होकर प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी लीजिए और बढ़ते हुए समृद्धि पूर्ण रायपुर की जीवन शैली और स्वास्थ्य एवं शिक्षा की विशिष्ट सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रायपुर में अपने निवेश के निर्णय को सही दिशा में ले जाकर अपने सुखमय भविष्य को सुदृढ़ कीजिए।

नोट – उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व आपको (ZOOM app) ज़ूम एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा उसके बाद प्राप्त लिंक में जाकर इस Meeting ID: 817 8756 2066
PassWord: 794939 से जॉइन हो सकते है।


विशेष नोट :- कार्यक्रम में लिमिटेड संख्या में एंट्री है,अतः आप अपनी सीट सुनिश्चित करने हेतु 7000509584 में कॉल करके ज़ूम मीटिंग का लिंक भी इसी नंबर से प्राप्त कर सकते है।

error: Content is protected !!