Saturday, March 22, 2025
Uncategorized भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का कोरोना काल मे भी...

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का कोरोना काल मे भी नही रुकेगा विकास कार्य : गुलाब कमरो

-

क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित के कार्यों के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण मद से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को मिली 90 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

कोरिया / सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित के कार्यो के लिए सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से कोरिया एवं सूरजपुर जिले को कुल 21 विकास कार्यो हेतु 1 करोड़ 2 लाख 50 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें 90 लाख रुपए कोरिया के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के आवश्यकता एवं जनहित के कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। वही सूरजपुर जिले के लिए 12 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़की (मनेन्द्रगढ़) में ललन घर के पास पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नौगोई (सोनहत) में रजवारी पारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गड़वार (भरतपुर) में पंडो पारा मार्ग में दो नग पुलिया निर्माण हेतु 4 लाख रुपये, पहाड़हसवाही (मनेन्द्रगढ़) शिवपुर में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बड़गांवकला (मनेन्द्रगढ़) में मुख्य सड़क से नदी की ओर सीसी सड़क निर्माण हेतु 5 लाख रुपये,
ग्राम पंचायत मसर्रा (भरतपुर) में सरंगवार में सीसी रोड निर्माण व घाट कटिंग कार्य हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सलबा (मनेन्द्रगढ़) में राजाराम के खेत पास पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत केवटी (मनेन्द्रगढ़) में प्राथमिक शाला भवन के पीछे पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सोनहरी (मनेन्द्रगढ़) में हँसपुर से सोनहरी मार्ग कृष्णा घर के पास पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत घाघरा (मनेन्द्रगढ़) में बरने नदी पुल की ओर सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये,
मनेन्द्रगढ़ में हसिया नदी के तट पर रिटर्निंग वाल निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत खितौली (भरतपुर) में इंद्रभान सिंह के घर से सुखमेन के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत भैंसवार (सोनहत) में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुशमहा (सोनहत) पतरापारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत जमथांन (भरतपुर) में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत रांपा (भरतपुर) मनमाडापारा में पुलिया निर्माण हेतु 6 लाख रुपये,
ग्राम पंचायत जनकपुर (भरतपुर) आवास पारा में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बंजी (मनेन्द्रगढ़) सरपंच पारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बद्रिकाश्रम (रामानुजनगर) पीपर बहरा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बद्रिकाश्रम (रामानुजनगर) ठिहाईपारा में पुलिया निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत पालदनौली (भैयाथान) दुर्गा गुरुजी घर पास पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में भी विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा आवश्यकता एवं जनहित के कार्य बराबर कराए जाएंगे। पिछले डेढ़ दो सालों से कोरोना का संकट छाया हुआ है जो विकास की गति को बाधित कर रहा है इसके बावजूद भी विकास की गति को थमने नहीं दिया गया है कोरोना काल में भी विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।

Latest news

14 महिला माओवादी समेत 26 ढेर, डीआरजी जवान शहीद, हुई शिनाख्त

बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ बीजापुर, 21 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार: 30 ढेर, विकास की नई राह खुली – विजय शर्मा

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: 30 नक्सली ढेर, गारपा में 25 साल बाद फिर लगा बाजार

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर ने की लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 20 मार्च – रायपुर पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले...

छत्तीसगढ़ में बाघों की घटती संख्या पर सांसद बृजमोहन चिंतित, टाइगर रिजर्व विस्तार की मांग

बाघ सहित वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाए...
- Advertisement -

शाहरुख खान और बड़ी कंपनियों के खिलाफ रायपुर सिविल कोर्ट में मामला दर्ज

रायपुर, छत्तीसगढ़ – अभिनेता शाहरुख खान और कई नामी कंपनियों के खिलाफ रायपुर...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!