कोरिया / छत्तीसगढ़ के सुदूर कोयलांचल से सम्बद्ध रखने वाली डॉ श्रीमती दीपिका शर्मा ने स्विट्ज़रलैंड से डॉक्टरेट हासिल करके पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है. डॉ श्रीमती दीपिका शर्मा ने विलिगन (स्विटज़रलैंड) स्थित पॉल शेरर इंस्टीट्यूट (बेसल विश्वविद्यालय ) से अपना डॉक्टरेट अनुसंधान पूरा किया है.
डॉ श्रीमती दीपिका शर्मा का डॉक्टरेट अनुसंधान, बायोसेंसिंग और नैदानिक अनुप्रयोगों के लिए सूक्ष्म एवं नैनोफ्लुइडिक उपकरणों के विकास पर केंद्रित था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गुवाहाटी से इंजीनियरिंग फिजिक्स से बी.टेक. करने के बाद थोड़े समय तक वे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंटिफिक रिसर्च, क्यूबेक (कनाडा) में एक प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत थी. इसके बाद पूर्वी फिनलैंड विश्वविद्यालय – जोएनसु (फिनलैंड) से मास्टर्स करते हुए वे विश्व के सबसे प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय (यूएसए) में कुल एक साल के लिए एक विजिटिंग फेलो के रूप में नियुक्त रह चुकी हैं . अपने अनुसंधानों का वास्तविक जीवन में प्रयोग करने हेतु डॉ श्रीमती दीपिका शर्मा ने कुछ साल पहले इंडस्ट्री ज्वाइन किया था .
आपको बता दे कि डॉ श्रीमती दीपिका शर्मा जर्मनी में रह रहे प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक और इंटेल कारपोरेशन के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके डॉ मनीष गर्ग की धर्मपत्नी हैं. डॉ मनीष गर्ग के पिता, विद्याधर गर्ग, एस ई सी एल के खान बचाव केंद्र मनेद्रगढ़ में कार्यरत हैं .
