Advertisement Carousel

पति ने पत्नी की हत्या कर लाश को कुएं में किया दफन

जशपुर / जशपुर जिले में पति द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को कुएं में दफन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।आरोपी पति ने हत्या के बाद रातोंरात शव को दफन कर दिया था। 2 सप्ताह बाद जब कुनकुरी पुलिस को जानकारी मिली तो तहसीलदार की उपस्थिति में शव को बाहर निकलवाया गया। फिलहाल आरोपी पति पुलिस हिरासत में है। शव पंचनामा पीएम की कार्यवाही चल रही है।

कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि जोकारी पंचायत अंतर्गत जोगीडोपर निवासी सुशीला किड़ो पिछले 4 अगस्त से लापता थी।जिसके बेटे के द्वारा 7 अगस्त को कुनकुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

लगातार पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।जब पुलिस को पता चला कि मृतिका के साथ उसके पति फ्रांसिस कुल्लू ने जमकर मारपीट की है उसके बाद से वह लापता है।तब उसके पति से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश को रिंग कुएं में दफन कर दिया है। फिलहाल आरोपी पति पुलिस हिरासत में हैं। शव पंचनामा व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

error: Content is protected !!